विद्युत की बिक्री
डीवीसी उद्योगों, वितरण लाइसेंसियों को विभिन्न अवस्थानों पर 25 किवो (रेलवे हेतु), 33 किवो, 132 किवो और 220 किवो के बल्क विद्युत की आपूर्ति करता है । इन उद्योगों में से कुछ कोर सेक्टर उद्योग जैसे रेलवे, स्टील, कोयला आदि जो हमारे राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के अभिन्न अंग हैं ।